नोखा:-अमावस्या पर श्री गुरु जम्भेश्वर भगवान की समाधि स्थल पर श्रद्धालुओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए मुकाम में
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। मुकाम में अमावस्या पर श्री गुरु जम्भेश्वर भगवान की समाधि स्थल पर श्रद्धालुओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर भगवान से देश प्रदेश की खुशहाली की कामना की व मंदिर परिसर में बने हवन कुंड में आहुतियां दी। बिश्नोई समाज मुकाम में अमावस्या के दिन श्रद्धालुओं ने मेला में पशु पक्षियों के लिए चुगा, हवन यज्ञ के लिए घी ले करके आते हैं। अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के निर्देशन में अखिल भारतीय जंभेश्वर सेवक दल के पदाधिकारी सेवक सदस्य सेवा दी।
अर्पण बिश्नोई व श्यामसुन्दर पालीवाल का किया स्वागत:- मुकाम अखिल भारतीय विष्णु महासभा मुख्यालय अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप मे चतुर्थ स्थान पर आने वाले अर्पण बिश्नोई का स्वागत अभिनंदन किया। साथ ही डॉ श्यामसुंदर पालीवाल राजसमंद पदमश्री सम्मानित को मुकाम आने पर स्वागत अभिनंदन किया। जिन्होंने पर्यावरण पर एवं अपने ग्राम पंचायत विकास सुधार पर बहुत अच्छा कार्य पर्यावरण के क्षेत्र में किया बताया गया। इस अवसर पर अमावस्या की व्यवस्था बिजली, पानी, कानून, चिकित्सा एवं आवश्यक कार्यों पर विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर सोमप्रकाश, रूपाराम कालीराना, रामस्वरूप धारणिया, विनोद धारणिया, मांगीलाल लेगा, ओमप्रकाश, महीराम बेनीवाल, सूरज भान गोदारा, सोहनलाल बिश्नोई, पूनम चंद सभी ने अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के द्वारा निर्माणाधीन निर्माण कार्य में भोजनशाला, टीन सेड, हाल, सुलभ शौचालय के निर्माण कार्यों का अवलोकन किया व सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।