अर्केश्वर महादेव मन्दिर में महादेव का गुड़ से शहस्त्रसनः शाम को होगी भजन संध्या, कलाकर ओम राठी देंगे प्रस्तुतियां
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा तहसील परिसर स्थित अर्केश्वर महादेव मंदिर में भगवान महादेव के प्रिय श्रावण मास के मौके पर भक्तों द्वारा विशेष पूजा और अभिषेक की जा रही है। इस विशेष अवसर पर अर्केश्वर महादेव परिवार की टीम, जिसमें दिनेशसिंह राजपुरोहित, पंडित बलराम कठातला और लालचन्द उपाध्याय शामिल हैं, विधि-विधान के साथ भगवान शंकर की पूजा अर्चना कर रहे हैं।
श्रावण मास के तीसरे सोमवार के अवसर पर आज 5 अगस्त को मंदिर में 40 किलोग्राम पंचामृत से भगवान महादेव का भव्य महाअभिषेक किया जाएगा। इसके साथ ही शाम 6 बजे से 8 बजे तक गायक ओम राठी और उनकी टीम द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी, जिससे भक्तों को आध्यात्मिक आनंद प्राप्त होगा।
टीम के सदस्य इन्द्रचन्द मोदी ने बताया कि आज के विशेष पूजा कार्यक्रम में महादेव का गुड़ के मीठे जल से अभिषेक और गुड़ से शहस्त्रसन किया गया। पूजा के बाद इस गुड़ को नंदीशाला में अर्पित किया गया। पूजा करने वाली टीम में दिनेश सिंह राजपुरोहित, मोहित जोशी, इंद्रचन्द मोदी, जयकरण-चारण, विजय मारू, बाबूलाल साध, राधेश्याम सोनी, श्याम सोनी, गोपीकिशन पानेचा, हरी पारीक, गोपाल मालानी, घनश्याम छीपा, उमेश राठी, चेतन प्रकाश राजपुरोहित, रामदेव प्रजापत, घनश्याम सेवग, महादेव नाई, कैलाश, शिवराज विश्नोई सहित अन्य सदस्य पूजा में भाग ले रहे हैं।