नोखा में राशन डीलर्स का धरना जारीः प्रतिमाह तीस हजार रुपए का मानदेय देने समेत अन्य मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर राशन डीलर्स का धरना जारी है। राशन डीलर्स तीस हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय समेत अन्य मांगों को लेकर एक अगस्त से हड़ताल पर हैं और धरना दे रहे हैं। सोमवार को राशन डीलर्स ने अपनी मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि उचित मूल्य दुकानदार 1 अगस्त से अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार पर हैं। जिन पर सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है। बल्कि उचित मूल्य दुकानदारों के स्थान पर जीएसएस एवं अन्य संगठनो के द्वारा राशन वितरण करने के आदेश जारी कर दिए। जिससे एक राशन डीलर समेश्वर मीणा का हृदय गति रुकने से निधन हो गया। हमारी चार मांगों के अलावा समेश्वर मीणा के परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता और परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की मांग शामिल है।
ज्ञापन देने वालों में डीलर एसोसियेशन के नोखा तहसील अध्यक्ष भंवरलाल सारण, डीलर एसोसिएशन के नोखा शहर अध्यक्ष महावीर व्यास, श्रीराम डेलू काकड़ा, श्याम रासीसर, जुगल मुकाम, विष्णु लेघा, श्याम जांगलू, रामप्रताप जाट, आसाराम जाट, दुर्गाराम सिनियाला सहित अन्य डीलर भी उपस्थित रहे।