कुत्तों के झुंड ने हिरण पर किया हमलाः कार सवार ने घायल हिरण को पकड़कर वन विभाग को सौंपा
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा के पास स्थित प्रसिद्ध भगवान शिव के मंदिर सेंगाल धोरे से नोखा की ओर आने वाले सड़क मार्ग पर सोमवार रात को एक हिरण को कुत्तों के झुंड ने घेर लिया। जिससे हिरण घायल हो गया। इस दौरान कार सवार ने हिरण को बचाकर अपनी गाड़ी में डाला और नोखा रवाना हो गए। जहां पर वन विभाग के कार्यालय पहुंच कर हिरण का प्राथमिक उपचार करवा कर सौंप दिया।
वन्य जीव प्रेमी ओम प्रकाश ने बताया कि वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ सोमवार होने के कारण भगवान भोलेनाथ के दर्शन करके से वापस लौट रहे थे। उसे समय रात्रि के समय खारा गांव के पास सड़क के किनारे कुत्तों के झुंड ने हिरण पर हमला कर दिया। जिससे हिरण घायल हो गया। उन्होंने परिवार के सदस्यों के साथ गाड़ी से नीचे उतर कर कुत्तों के चुगल से छुड़ाकर हिरण को अपनी गाड़ी में डाला और वन विभाग के अधिकारी रामनारायण बिश्नोई को कार्यालय पहुंच कर प्राथमिक उपचार करवाया। इस दौरान वन्य जीव प्रेमी की बेटी मनीषा, गुड्डी देवी, कमला, रामीदेवी और लिछमादेवी उनके साथ रही।