राजकीय गट्टाणी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां शुरूः पीटी, परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम की दे रखी है जिम्मेदारी
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा में श्रीमती हीरा बाई गट्टाणी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह के उपखण्ड स्तरीय कार्यक्रम कद लिए परेड, पीटी व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियां जोर शोर से चल रही है।
प्राचार्य प्रेमदान ने बताया कि उपखण्ड स्तरीय कार्यक्रम के लिए उपखण्ड अधिकारी गोपाल जांगिड़ व सीबीईओ माया बजाड़ ने स्थानीय स्कूल को चार जिम्मेदारियां दी है। जिसमें उपखण्ड स्तरीय ज़ोनल कार्यक्रम का मंच संचालन श्री हरेंद्र डूडी को, सांस्कृतिक कार्यक्रम की जिम्मेदारी ऊषा नायका को जो 12 तारीख को सभी प्रितिभागियों के कार्यक्रम गट्टाणी स्कूल में देखकर अंतिम रूप देंगे बालिकाओं की एक टुकड़ी परेड के लिए तैयार हो रही है। जिसे लक्ष्मण फौजी व रामनारायण डूडी तैयार कर रहे हैं। सभी कार्यालयों में ध्वजारोहण के समय राष्ट्रगान के लिए बालिकाओं को ज्योति चारण तैयारी करवा रहीं है। ये बालिकाएं एसडीएम ऑफिस, तहसील, नगरपालिका सहित सभी उपखण्ड स्तरीय कार्यालयों में राष्ट्रगान का गायन करेंगी।
उप प्राचार्य पूनम चंद दर्जी ने बताया कि एसडीएम की मंशा के अनुरूप स्वतंत्रता दिवस समारोह बहुत ही धूमधाम से मनाया जाएगा।