अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की हुई बैठकः नवीन कार्यकारिणी का हुआ गठन, युवाओं को राष्ट्र प्रेम की भावनाओं से जोड़ने का किया आह्वान
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई की बैठक राजकीय मांगीलाल बागड़ी महाविद्यालय के सभागार भवन में आज संपन्न हुई।
जिसमें नगर कार्यालय मंत्री गणेश पंचारिया ने बताया कि जिला संयोजक पुनीत शर्मा का प्रवास रहा। पुनीत शर्मा ने विद्यार्थी परिषद के इतिहास पर प्रकाश डाला और बताया की विद्यार्थी परिषद के गठन की आवश्यकता क्यों पड़ी जब देश आजाद हुआ तो देश में अराजकता का माहौल बना हुआ था तब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के निर्देशन पर कुछ लोगों ने मिलकर एक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नाम से छात्र संगठन का गठन किया और भारतीय सनातन संस्कृति को अगर बनाए रखना है, तो युवाओं में जागरूकता जरूरी है और उसके लिए युवाओं के बीच कार्य करने वाला एक ऐसा संगठन होना चाहिए। जो हमेशा राष्ट्रहित समाज हित छात्र हित की बात करें युवाओं को राष्ट्र प्रेम की भावनाओं से जोड़े एक ऐसी व्यवस्था की रचना की और आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व के 36 देश में कार्य कर रहा है।
वह प्रांत कार्य समिति सदस्य मनोज बिश्नोई ने महाविद्यालय परिसर में विद्यार्थी परिषद द्वारा करवाए गए कुछ महत्वपूर्ण कार्यों पर प्रकाश डाला और और अंतिम सत्र में नोखा नगर इकाई की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई। जिसमें प्रदीप बिश्नोई को नगर मंत्री, चांद रतन डागा लोकेश शर्मा और हरिकिशन कुमावत को नगर से मंत्री बनाया गया।
गणेश पंचारिया को नगर कार्यालय मंत्री, जितेंद्र शर्मा को एसएफडी प्रमुख, विकास जैन को एसएफएस प्रमुख, बाबूलाल बिश्नोई को खेल प्रमुख, अशोक सेन को राष्ट्रीय कला मंच संयोजक, सौरभ दैया को नगर महाविद्यालय छात्र प्रमूख बनाया व इस अवसर पर छत्रपाल सिंह भाटी, मेघराज सिंह, खुमान सिंह, प्रकाश कुमावत, मनीष शर्मा, विवेक ओझा, गजानंद सारस्वत आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।