तेज बारिश से सड़कों पर भरा 4 फीट पानीः- देर रात से बारिश का दौर जारी, घरों और दुकानों में घुसा पानी, लोग हो रहे परेशान
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा में एक बार फिर से शुक्रवार को बारिश का दौर शुरू हो गया। जो सुबह करीब 7 बजे से लगातार जारी है। जिससे सड़कों पर पानी पानी भर गया। वहीं रिमझिम का दौर गुरुवार रात से ही जारी है। इसके चलते कई निचली बस्तियों में आवागमन बाधित हो गया। बारिश को लेकर बीकानेर जिला कलेक्टर ने पूरे जिले में विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित कर रखा है।
नोखा में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश ने शहर की सूरत बिगाड़ कर रख दी है। पूरा नगर पानी-पानी हो गया है। चाहे सड़क हो या मोहल्ला सभी जगह पानी जमा है। शहर के निचले इलाके में तीन से चार फीट तक पानी भर गया। जिससे लोगों के घरों में पानी घुस गया है। मुख्य सड़क से लेकर मोहल्ले की गलियों में भी टखने से घुटने भर तक पानी जमा है।
उपर से जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्य प्रणाली की लचर व्यवस्था ने स्थिति को अधिक नारकीय बना दिया है। स्थिति यह है कि लोग घरों से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। खोदी गई पाइप लाइन के कारण वाहन इन गड्डो में फंस रहे है। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं गुरुवार दोपहर 3 बजे से ही झमाझम बारिश शुरू हुई जो शुक्रवार को सुबह 11 बजे तक कभी तेज तो कभी धीरे चलती रही। बरसात ने शहर से गांव तक आफत खड़ी कर दी है। भारी बारिश से जन जीवन ठप हो गया है। दैनिक कार्यों के लिए निकलने वाले लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।
जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से बढ़ी परेशानी
तेज बारिश के कारण शहर के निचले इलाकों में पानी जमा हो गया है। मोहनपुरा, जोरावरपुरा टंकी, कानपुरा, नेशनल हाईवे, नवलीगेट, अंडर ब्रिज इलाके में पानी लोगों के घरों में घुस गया है। कच्ची बस्ती क्षेत्र में भी लोगों का घर के बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है।