नोखा महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल सर्विस ऑर्गनाइजेशन केंद्र का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित:- भूतपूर्व पाली के सांसद पुष्पराज जैन के सानिध्य में सदस्यों ने ली शपथ

नोखा महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल सर्विस ऑर्गनाइजेशन केंद्र का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित:- भूतपूर्व पाली के सांसद पुष्पराज जैन के सानिध्य में सदस्यों ने ली शपथ

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल सर्विस ऑर्गनाइजेशन नोखा केंद्र का पहला शपथ ग्रहण कार्यक्रम महर्षि गौतम भवन में आयोजित हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष व भूतपूर्व पाली के सांसद पुष्पराज जैन ने की व मुख्य अतिथि नोखा पुलिस वृताधिकारी हिमांशु शर्मा व विशेष अतिथि अंतराष्ट्रीय महामंत्री लोकेश कावड़िया, अंतराष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अशोक जैन, प्रदेश महासचिव प्रभाकर नेनावाटी, मुम्बई के अनाम प्रेम संस्था सतीश आगरे, इंदौर के राजकुमार गोस्वामी व संस्था के संरक्षक शिव सोनी व सिकरचंद पींचा थे, संस्था के प्रथम अध्यक्ष के रूप डॉ महेन्द्र संचेती को शपथ दिलाई , संचेती ने बताया कि संस्था के प्रत्येक आयाम को संस्था पूरा करेगी व संस्था के सेवा संस्कार व स्वावलंबन विचारधारा को आगे बढ़ायेगे, संस्था के सचिव के रूप में राकेश पींचा, कोषाध्यक्ष नृत्यगोपाल सोनी, उपाध्यक्ष राजेन्द्र डागा, बजरंग पानेचा, राजू मालपानी, सहसचिव राधेश्याम लखोटिया व महावीर पींचा, प्रचार मंत्री सुनील व गौतम सोनी, बेबी किट डायरेक्टर राजेन्द्र बांठिया, स्वावलंबन डायरेक्टर रामरतन पंचारिया व स्वास्थ्य प्रकल्प डायरेक्टर राजाराम भादू आदि ने शपथ ली। पुष्प जैन ने बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य स्वावलंबन के तहत गूँगे अंधे बहरे बच्चो को रोजगार के लिए प्रशिक्षित करता है और आज तक 41 हजार लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया और संस्था व्यर्थ में से अर्थ निकालकर काम करने का संकल्प लेती है। संचेती ने बताया कि संस्था के कार्यक्रम पूर्ण रूप से सीगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग नही किया और भविष्य में भी ऐसा अभियान नोखा में चलाया जाएगा। संस्था के कुल 51 सदस्यों ने सदस्यता की शपथ ली। संस्था के नवनियुक्त सचिव राकेश पींचा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

nokhatimes

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page