नोखा में साइक्लोथोन का आयोजनः तहसीलदार ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, कहा-स्वस्थ रहने के लिए साइकिल का उपयोग करें
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आयोजित साइक्लोथोन का आयोजन समूचे राष्ट्र की 851 शाखों द्वारा एक साथ एक समय में एक ही दिन रविवार को आयोजित किया गया। इसी कड़ी में मारवाड़ी युवा मंच नोखा द्वारा भी साइक्लोथोंन का आयोजन राजकीय बाबा छोटू नाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल परिसर में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर नोखा तहसीलदार चंद्रशेखर टाक ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल धावकों को रवाना किया। मुख्य अतिथि ने बताया कि साइकिल चलाने से हमारा तन और मन स्फूर्त रहता है, दिन भर हमें नई ऊर्जा और ताजगी महसूस होती है। हमें चाहिए कि हम पर्यावरण प्रदूषण कम करने एवं पृथ्वी को बचाने में शरीर को स्वस्थ रखने के लिए साइकिल का उपयोग करें।
शाखा अध्यक्ष दीनदयाल छीपा ने बताया कि मंच सामाजिक सरोकारों से जुड़े अनेक सेवा प्रकल्प आयोजित करता है। जिसमें साइक्लोथोन भी एक प्रकल्प है। मंच के पूर्व अध्यक्ष श्याम भादू व अन्य मंच साथियों द्वारा सभी व्यवस्थाएं माकूल रूप में की गई।
साइकिल रैली में नामदेव विद्यालय के छात्र एवं राजकीय बाबा छोटूनाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र एवं नोखा के कई प्रबुद्ध जन अनिल जैन, सीताराम छींपा, मोहन चौधरी, नरेश बिश्नोई, अशोक धारणिया, नारायण दत्त सारस्वत, मिठू सिंह आदि ने भी भाग लिया। मंच के जयकरन चारण ने सभी का आभार जताया।