स्व. सेठ श्री जगन्नाथ जी बजाज की 32वीं पुण्यतिथि पर आज हिम्मटसर में पूनरासर बालाजी की दिव्य महाजोत:- हवन पूजन, महाआरती एवं प्रसाद वितरण
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। हिम्मटसर गांव में मंगलवार को सेठ जगन्नाथ बजाज की 32वीं पुण्यतिथि मनाई जाएगी। इस अवसर पर पूनरासर के पुजारी रतन लाल के तत्वावधान तीन पीढ़ी एक साथ बाबा की विशेष ज्योत होगी। ज्योत के बाद महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा। सेठ जगन्नाथ ने हिम्मटसर गांव में दलित उत्थान के लिए जीवनभर काम किया। गांव में अस्पताल, स्कूल, बिजली घर, कुंआ, पानी की पाइप लाइन, धर्मशाला आदि का निर्माण उन्होंने ही करवाया था।