पर्युषण महापर्व, छठा दिन जप दिवस के रूप में मनायाः साध्वी बोलीं-एकाग्रता से किया लयबद्ध जाप रहता है फलदाई

पर्युषण महापर्व, छठा दिन जप दिवस के रूप में मनायाः साध्वी बोलीं-एकाग्रता से किया लयबद्ध जाप रहता है फलदाई

नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। एकाग्रता से किया लयबद्ध जाप फलदाई रहता है। ये विचार शुक्रवार को नोखा के महावीर चौक स्थित तेरापंथ भवन में नमस्कार महामंत्र का सामूहिक जाप करवाते हुए शासन गौरव साध्वी राजी मती ने रखें।

उन्होंने कहा कि व्यक्ति जाप को नित्य का क्रम बनाएं किसी विशेष प्रयोजन से भी जाप होता है। आत्मोत्थान के लिए भी जाप इष्ट देव आदि मंत्रों का किया जाता है। एकाग्रता व लयबद्ध किया जाप फलदाई होता है। तेयुप मंत्री सुरेश बोथरा व अध्यक्ष निर्मल चोपड़ा ने पर्युषण गीत का संगान किया। सभा अध्यक्ष शुभकरण चौरडिया ने अधिकाधिक पोषध व तपस्या करने की प्रेरणा दी।

मीडिया प्रभारी इंदरचंद बैद ने बताया कि नोखा में घर-घर तप की बहार है। रेखा पारख 28 दिन, मंजू मरोठी के 14 दिन, युवक सौरभ मरोठी के 7 दिन, उर्मिला देवी, सरोज भूरा, महावीर नाहटा, रजत भूरा, हुलासमल डागा, सिद्धार्थ मरोठी, नरेंद्र संचेती इनके 6 दिन की तपस्या, प्रेमचंद छाजेड़ चार दिन और तेला बेला उपवास की तपस्या जोरों पर है। दिन में बहनों का रात्रि में भाइयों का अखंड नमस्कार महामंत्र जप चालू है। प्रारंभ में साध्वी प्रभात प्रभा ने क्षणभंगुर जीवन वह जीवन का भरोसा नहीं पर मार्मिक प्रेरणा दी कि धर्म ध्यान करें।

nokhatimes

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page