गणेश जन्मोत्सवः मंदिर में गणपति के दर्शन के लिए श्रदालुओं का लगा तांता, 901 किलो के लड्डू का लगाया भोग
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। गणेश जी हनुमानजी के मंदिर में आज गणेश जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मंदिर में सुबह से ही भक्त जनों की भीड़ लग रही है। दोपहर को गाजों बाजों के साथ जन्मोत्सव तथा आरती का पूजन पंडित अशोक महाराज के सानिध्य में किया गया और इस अवसर पर महाभोग 901 किलो के मोतीचूर के लड्डू और बादाम कतली का श्री गजानंद भगवान को अर्पित किया गया।
गजानंद भगवान को मोदक लड्डुओं का भोग लगाया गया। इस शुभ अवसर पर भक्तों का ताता लगा हुआ रहा। इस पर्व पर श्री गणेश उत्सव समिति के सभी कार्यकर्ता सेवा में लगे रहे। नोखा के तिरूपति नगर में गणेश चतुर्थी पर गणेश जन्मोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर गणेश प्रतिमा की स्थापना की गया।
मीनू शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर भगवान गणेश की विशेष पूजा अर्चना तिरुपति नगर में की गई। इस अवसर पर रमेश झंवर, ऋषि झंवर, महेंद्र जैन, मीनू झंवर, नमिता जैन, सोनम झंवर, उषा पेड़ीवाल, युवराज शर्मा, मनीष तापड़िया, जीतू तापड़िया आदि उपस्थित रहे।
सरकारी स्कूल में मनाई गणेश चतुर्थी
राजकीय प्राथमिक स्कूल उत्तरादी ढाणिया बिलनियासर के स्कूल प्रांगण में शनिवार को गणेश चतुर्थी का त्योहार उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। प्रधानाध्यापक रामकिशन गोदारा ने बताया कि भगवान गणेश की स्तुति और पूजा के बाद शुरुआत गणेश मंत्र से हुई। नन्हें मुन्ने कलाकारों ने ओ माय फ्रेंड गणेशा, तू रहना साथ हमेशा के गीत पर नृत्य प्रस्तुति देकर उपस्थित सभी का मन मोह लिया। बच्चों ने मुखोटे का प्रयोग करते हुए गणपति जी की आकृति बनाकर कलात्मक प्रतिभा का परिचय दिया। शिक्षिका सरोज बिश्रोई ने बॉर्ड पर गणेश जी की सुंदर प्रतिमा बनाई।
इस दौरान अध्यापिका किरण बाला, शिक्षक मुकेश चौधरी, कुक कम हेल्पर मुन्नी कंवर, रामेति सहित बड़ी संख्या में महिला अभिभावक उपस्थित रही।