राजकीय बालिका उमावि सुथारों की स्कूल में एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजनः छात्राओं ने मिट्टी के गमलों पर की पेंटिंग, स्वच्छता अभियान के प्रति किया जागरूक
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा में राजकीय बालिका उमावि सुथारों का बास में आज राष्ट्रीय सेवा योजना -2 इकाई के अंतर्गत एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ संस्था प्रधान संतोष चौधरी ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी कमलजीत कौर के नेतृत्व में अनेक रचनात्मक एवं क्रियात्मक गतिविधियों स्वयं सेविकाओं के द्वारा की गई।
स्वयं सेविकाओं ने शाला परिसर की स्वच्छता कक्षा कक्षों की सफाई के साथ मिट्टी के गमलों पर रंग रोगन करके उन पर चित्रकारी का कार्य किया। स्वयं सेविकाओं की एक टीम द्वारा स्कूल में बनाए गए साईकिल स्टैंड की साफ सफाई कर पत्थर झाड़ियां व कांटे हटाकर उसे दुरुस्त किया गया। कल्पना चौधरी ने छात्राओं का स्वच्छता कार्यक्रम में सहयोग किया। शिविर समापन के अवसर पर संस्था प्रधान संतोष चौधरी ने सेवा का अर्थ समझाते हुए सेवा करने की आदत अपने स्वभाव में डालने की शुरुआत अपने घर परिवार से करके उसे समाज व राष्ट्रहित तक ले जाने की बात कही। सेवा ही सर्वोपरी है यही संदेश संस्था प्रधान द्वारा दिया गया।
इनके अलावा कार्यक्रम में मानाराम, महेन्द्रसिंह आशिया, कल्पना चौधरी ने भी राष्ट्र हित व एक सुदृढ राष्ट्र निर्माण में स्वयं सेविकाओं के योगदान को विशेष महत्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम अधिकारी कमलजीत कौन ने स्वयं सेविकाओं द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।