नोखा में अगले तीन दिन चलेगा स्वर्ण जयंती समारोहः 16 सितंबर को जैन भागवती दीक्षा, प्रसिद्ध गायिका मीनाक्षी भूतोडिया देंगी भजनों की प्रस्तुति
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। धर्म नगरी नोखा में रचनात्मक आध्यात्मिक आयोजन का एक अनूठा अवसर उपस्थित हो रहा है। युग प्रधान आचार्य महाश्रमण की आज्ञा से विलक्षण दीक्षा उत्सव, शासन गौरव साध्वी राजीमती द्वारा 16 सितंबर को प्रातः 9 बजे महावीर चौक तेरापंथ भवन परिसर में आयोजित किया जाएगा। इस भव्य आयोजन में विशाल जन मेदनी के समक्ष कठोर संयम और परिग्रह त्यागने की प्रेरणा दी जाएगी।
मीडिया प्रभारी इंदरचंद बैद ने बताया कि इस अवसर पर 14 सितंबर को रात 8 बजे प्रसिद्ध गायक कार मीनाक्षी भूतोडिया द्वारा भजन संध्या का आयोजन होगा। इसके अगले दिन, 15 सितंबर को प्रातः 6:15 बजे भव्य शोभायात्रा वरगोडा का आयोजन विभिन्न मार्गों से किया जाएगा। तेरापंथ सभा का स्वर्ण जयंती समारोह, “सिंहावलोकन प्रेरणा पाथेय सम्मान गति प्रगति” के तहत 9 बजे से प्रारंभ होगा।
16 सितंबर को आयोजित जैन भागवती दीक्षा समारोह आंचलिया परिवार द्वारा अद्भुत गौरवशाली भव्यता के साथ होगा, जो नोखा में इतिहास में पहली बार संपन्न होगा। तेरापंथी सभा के अध्यक्ष शुभकरण चौरडिया, मंत्री मनोज घीया, उपाध्यक्ष लाभचंद छाजेड़, और अन्य वरिष्ठ सदस्य इस कार्यक्रम को सफल बनाने में दिन-रात प्रयासरत हैं।
धर्मनगरी नोखा में एक धर्म मय माहौल निर्मित हो गया है, और बाहर से अनेक गणमान्य महानुभाव इस विशेष अवसर पर नोखा पहुंचेंगे। यह आयोजन सभी के लिए एक अनमोल अनुभव प्रदान करेगा और भौतिकता की चकाचौंध में संयम के महत्व को उजागर करेगा।