पीएम मोदी के जन्मदिन पर ‘सेवा पखवाड़े’ की शुरुआत: गायों को गुड़ देकर की शुरुआत; रक्तदान, वृक्षारोपण व स्वच्छता कार्यक्रम होंगे आयोजित

नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा भारतीय जनता पार्टी नोखा शहर मण्डल द्वारा भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़े की शुरुआत की गई। गंगा गोशाला में गायों को गुड़ देकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

कार्यक्रम में सेवा पखवाड़े के जिला संयोजक आसकरण भट्टड़ उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि 17 सितम्बर को अभियान की शुरुआत की और यह कार्यक्रम 2 अक्टूबर तक चलेगा। मण्डल अध्यक्ष डॉ महेन्द्र संचेती ने बताया कि इस पखवाड़े के तहत रक्तदान, वृक्षारोपण व स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। कार्यक्रम में महामंत्री व जिला प्रवक्ता नरेंद्र चौहान, उपाध्यक्ष नरेन्द्र राजपुरोहित, उपाध्यक्ष सुनील पुनिया, युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सुनील भाम्भू, किसान मोर्चा के अध्यक्ष कैलाश कठातला, पार्षद राधेश्याम लखोटिया, सुरेश, रवि, आसकरण राठी, श्याम सुंदर सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


