जिला स्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभः 50 टीम ले रही भाग, 27 सितंबर को होगा समापन
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा उपखंड के अणखीसर गांव के सार्वजनिक खेल मैदान पर जिला स्तरीय 17 वर्ष से 19 वर्ष आयु वर्ग लड़कों के नेटबॉल खेल के मुकाबले शारदा बाल विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक स्कूल की मेजबानी में सोमवार को शुरू हुए। इस प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र के अवसर पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी माया बजाड़, नोखा थानाधिकारी हंसराज लूणा, वर्तमान सरपंच प्रतिनिधि और पूर्व सरपंच धूड़ाराम कुलडिया सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
अतिथियों ने कहा कि खेलों के माध्यम से युवाओं को राष्ट्र सेवा के लिए तैयार करना है। ग्रामीण क्षेत्रों में टूर्नामेंट आयोजन का मुख्य उद्देश्य प्रतिभावान खिलाड़ियों को उनकी प्रतिभा को दिखाने का एक बेहतर मंच उपलब्ध कराना है। खेलों के माध्यम से युवा अपने शारीरिक क्षमता को विकसित कर कर सेना, अर्धसैनिक बल व राष्ट्र की सेवा में समर्पित संगठन का हिस्सा बनकर राष्ट्र की सुरक्षा कर सकते हैं। युवाओं को तैयार करने में ऐसे आयोजन कारगर साबित होंगे। शाला के प्राचार्य देवाराम बाना तथा शाला स्टाफ द्वारा आए हुए अतिथियों, खिलाड़ियों और ग्रामीणों का स्वागत तथा अभिनंदन किया गया। इस खेल आयोजन में लगभग पचास टीमें भाग ले रही है। जिसका समापन 27 सितंबर को होगा।