एथलेटिक्स प्रतियोगिता में विजेताओं को किया सम्मानितः प्रांत स्तर पर 6 स्वर्ण व एक रजत पदक जीते, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लेंगे भाग

एथलेटिक्स प्रतियोगिता में विजेताओं को किया सम्मानितः प्रांत स्तर पर 6 स्वर्ण व एक रजत पदक जीते, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लेंगे भाग

नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। विद्या भारती द्वारा आयोजित की जा रही विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को सेवानिवृत शिक्षक चंपालाल सारण, पूर्व छात्र व व्यवसायी सतीश झंवर, आदर्श छाजेड़, स्कूल अभिभावक व व्यवसायी कैलाश रांकावत, प्रधानाचार्य आशीष डागा ने रायसर मार्ग पर स्थित आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक नोखा में आयोजित कार्यक्रम में प्रमाण पत्र व पदक देकर सम्मानित किया गया।

प्रधानाचार्य आशीष डागा ने बताया कि विद्या भारती द्वारा सिरोही में आयोजित एथलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रान्त स्तर पर छह स्वर्ण व एक रजत पदक जीते। तरुण वर्ग में अंकित सीगड़ गोला फेंक व तार गोला फेंक में, श्याम सुन्दर बिश्नोई व वीरेंद्र सिंह ने 6 कि.मी. क्रॉस कंट्री व अजय पाल सारस्वत ने 400 मी. दौड़ प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता। किशोर वर्ग में विनय प्रताप सिंह ने 800 मी दौड़ व अनमोल ने ऊंची कूद में में प्रथम स्थान कर स्वर्ण पदक जीता। अक्टूबर माह में पूरे राजस्थान क्षेत्र की एथलेटिक्स प्रतियोगिता गंगा शहर में आयोजित होगी जिनमें सभी भैया सहभाग करेंगे।

स्कूल स्तरीय निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिनमें बाल व किशोर वर्ग में क्रमशः प्रथम स्थान पर मूलचंद पंचारिया व नकुल स्वामी द्वितीय स्थान पर दिनेश लखारा व अनुज सैनी, तृतीय स्थान पर शक्ति सिंह व ओमवीर सिंह ने स्थान प्राप्त किया स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को क्रमशः स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक दिए गए।

nokhatimes

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page