नोखा के राजकीय राठी विद्यालय में 68वीं राज्य स्तरीय योग खेलकूद प्रतियोगिता के खिलाड़ियों का जमावड़ा शुरु: कल सुबह ध्वजारोहण व मार्च पास्ट के साथ प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। 68वीं राज्य स्तरीय योग खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन स्थल राठी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नोखा में विभिन्न जिलों से टीमों के आने का सिलसिला जारी है। तिलक लगाकर स्वागत किया गया खिलाड़ियों का ।
संयोजक व प्रधानाचार्य जयदेव बीठू ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए मण्डल प्रभारी अधिकारी नियुक्त किये जो दमयंति, विवेक स्वामी, अन्नाराम हुड्डा, बृजमोहन, पतराम भादू, सुनील त्रिपाठी, शिवनारायण भादू, गीता विश्नोई, रामनिवास कस्वां को सफल संचालन करने के लिए प्रभारी बनाया गया है तथा 26 सितम्बर सुबह 10.15 बजे राजकीय राठी विद्यालय के खेल मैदान में ध्वजारोहण व मार्च पास्ट के साथ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जाएगा।
कंट्रोल रूम से प्रभारी प्रधानाचार्य रामचन्द्र दान ने बताया कि सभी जिलों से आने वाली टीमों के ठहरने की व्यवस्था बालकों के लिए हीराबाई गट्टाणी बालिका विद्यालय, सनराइज स्कूल, हनुमंत हैप्पी स्कूल , गणेशमल खूमचन्द गट्टाणी स्कूल, बाबा छोटूनाथ राउमावि नोखा, राबाउमावि चाचा नेहरु ,गोपी देवी बाहेती विद्यालय, सुधारों का बास राउमावि, भगवान महावीर स्कूल, संदीपन विधा विहार तथा बालिकाओं के लिए विश्वकर्मा भवन, सुथारों का भवन, बिश्नोई धर्मशाला में की गई है। आवास नोडलप्रभारी दिनेश सिंह बिट्ठू ने बाताया कि जैसे-जैसे रजिस्ट्रेशन हो रहा है उनको आवास स्थल पर भेजा जा रहा है।
प्रेस नोट प्रभारी प्रधानाचार्य प्रेमदान चारण ने बताया कि खेल हेतु मैदान व अन्य सभी व्यवस्थाएं सुचारू चल रही है। खेल मैदान में खिलाङियों के 3 मैदान तैयार किये हैं।
भोजन व्यवस्था प्रभारी प्रभाकर दीक्षित व श्रीकृष्ण पाण्डिया ने बताया कि सभी खिलाड़ियों व व्यवस्था में लगे कार्मिकों के लिए निःशुल्क भोजन व्यवस्था की गई है।