माहेश्वरी गौरव-2024: बीकानेर जिला माहेश्वरी सभा की बैठक का आयोजन 29 सितम्बर को, प्रतिभाएं होगी सम्मानित


नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा। बीकानेर ज़िला माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष ललित झँवर ने बताया कि माहेश्वरी सभा नोखा के आतिथ्य में बीकानेर जिला माहेश्वरी सभा” की कार्यकारिणी व कार्यसमिति बैठक एवं नोखा तहसील स्तरीय शैक्षणिक पुरस्कार वितरण समारोह “माहेश्वरी गौरव-2024” का आयोजन 29 सितम्बर 2024, रविवार को चाण्डक भवन, नोखा में रखा गया है। माहेश्वरी सभा नोखा के अध्यक्ष भंवरलाल बाहेती ने बताया कि कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत सुबह 10.30 बजे की जायेगी। इस कार्यक्रम में अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के प्रादेशिक व राष्ट्रीय पदाधिकारी शिरकत करेंगे।
बीकानेर जिला माहेश्वरी सभा के संगठन मंत्री डॉ. राधेश्याम लाहोटी ने बताया कि इस कार्यक्रम के साथ हाल ही में बीकानेर जिले के नवगठित संगठनों बीकानेर जिला माहेश्वरी प्रोफेशनल सेल, बीकानेर तहसील माहेश्वरी सभा, कोलायत तहसील माहेश्वरी सभा व नोखा तहसील माहेश्वरी सभा का शपथ ग्रहण कार्यक्रम भी रखा गया है।




