बीकानेर जिला माहेश्वरी सभा की बैठक सम्पन्न “माहेश्वरी गौरव-2024” में 250 प्रतिभागियों का हुआ सम्मान:- नई शाखाओं के पदाधिकारियों को दिलाई शपथ


नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। माहेश्वरी सभा नोखा के आतिथ्य में बीकानेर जिला माहेश्वरी सभा की कार्यकारिणी बैठक और नोखा तहसील स्तरीय शैक्षणिक पुरस्कार वितरण समारोह “माहेश्वरी गौरव-2024′ में प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के अर्थमंत्री राजकुमार काल्या ने की। माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष भंवरलाल बाहेती ने बताया कि कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर, पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीनिवास झंवर, नगरपालिका अध्यक्ष नारायण झंवर, प्रदेशाध्यक्ष अध्यक्ष मनोज चितलांगिया, जिला माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष ललित झंवर, बाबूलाल मोहता, महेश दम्माणी, ओमप्रकाश गट्टाणी, महेश जनसेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष ओमप्रकाश करनानी, जुगल राठी, युवा प्रदेश अध्यक्ष कमल राठी, गंगानगर जिलाध्यक्ष बाबूलाल लखोटिया, सुनील लधड़, महिला संगठन की जिलाध्यक्ष कंचन राठी, विभा बिहाणी, निशा-शिव झंवर रहे। अतिथिदेवोभव की परम्परा को कायम रखते हुए उपस्थित अतिथियों को उपरणा ओढ़ाकर और स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया गया।

जिला सभा के संगठन मंत्री व माहेश्वरी गौरव-2024 के संयोजक संगठन मंत्री डॉ. राधेश्याम लाहोटी ने बताया कि शैक्षणिक सम्मान समारोह में विभिन्न शैक्षणिक प्रतिभाओं सहित लगभग 250 प्रतिभागियों का प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया।

माहेश्वरी सभा नोखा के मंत्री कमल चांडक ने बताया कि इस भव्य कार्यक्रम में जिला, प्रदेश व अखिल भारतीय के सदस्यों सहित नोखा के प्रबुद्ध समाज बंधु, माहेश्वरी सभा, महिला मंडल और युवा संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे। बीकानेर जिला माहेश्वरी सभा के मंत्री बाबूलाल लाहोटी ने बताया कि इस कार्यक्रम के साथ हाल ही में बीकानेर जिले के नवगठित संगठनों बीकानेर जिला माहेश्वरी प्रोफेशनल सेल, बीकानेर तहसील माहेश्वरी सभा, कोलायत तहसील माहेश्वरी सभा व नोखा तहसील माहेश्वरी सभा का शपथ ग्रहण कार्यक्रम रखा गया। उपस्थित सदन में सभी पदाधिकारियों को अपने पद की शपथ अर्थमंत्री राजकुमार काल्या ने दिलाई। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। संचालन रघुवीर झंवर व चांदनी लाहोटी ने किया।

कार्यक्रम में ये लिए प्रस्ताव जिला अध्यक्ष ललित झंवर द्वारा इस अवसर पर आगामी कार्यक्रमों के लिए 4 प्रस्ताव रखे गए। प्रस्ताव में आईटी जीएसटी व एनएस आईसी कार्यशाला, समाज का मेगा ट्रेड फेयर, खेलों के प्रोत्साहन छात्रवृत्ति के कोष का निर्माण, मोटिवेशनल सेमिनार के आयोजन का प्रस्ताव लिया गया।



