नोखा के काकड़ा गांव में एटीएम लूट: 7 लाख ले गए, चार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा उपखण्ड के जसरासर थाना क्षेत्र के काकड़ा गांव में शनिवार देर रात एटीएम लूट की वारदात हुई। कैंपर में सवार चार नकाबपोश बदमाश गांव के एटीएम तक पहुंचे। बदमाशों ने सबसे पहले एटीएम में लगे कैमरे पर स्प्रे किया। इसके बाद मशीन को उखाड़कर कैंपर में लाद लिया और मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा कि चोरी किए गए एटीएम में करीब 7 लाख रुपए थे।

पुलिस को जैसे ही वारदात की सूचना मिली, मौके पर पहुंच गई। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कर दी है। जसरासर थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है, अलग अलग थानों में सूचना देकर नाकाबंदी करवाई गई।


