महत्वपूर्ण सूचना: नोखा के इन इलाकों में आज 7 बजे से 9 बजे तक विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। जोधपुर डिस्कॉम ने नोखा में रविवार को बिजली कटौती की घोषणा की है। नोखा शहर के 33 केवी जीएसएस से निकलने वाले जोरावरपुरा और सुजानगढ़ रोड़ 11 केवी फीडर की विद्युत सप्लाई सुबह 7 बजे से 9 बजे तक बंद रहेगी। कनिष्ठ अभियंता संदीप कुमार के अनुसार फीडर सुधार कार्य के चलते यह कटौती की जा रही है। इस दौरान सुजानगढ़ रोड़, गणेशपुरा, संतोषी चौक और संचेती खेड़ी में बिजली नहीं रहेगी। साथ ही सलूंडिया रोड़, हस्ती नगर, लालूजी खेड़ी और जय भवानी नगर भी प्रभावित होंगे। डूडी कॉलोनी और संपूर्ण जोरावरपुरा क्षेत्र में भी दो घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।


