डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा पहुंचे पांचू: आईटीआई कॉलेज में अंबडेकर सम्मान सभा का आयोजन, पूर्व विधायक ने किया स्वागत

नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा बीकानेर के नोखा क्षेत्र के पांचू गांव पहुंचे। वे सड़क मार्ग से पहुंचे। यहां आईटीआई कॉलेज परिसर में डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान सभा का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में पूर्व विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने डिप्टी सीएम का साफा पहनाकर स्वागत किया। प्रेमचंद बैरवा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
सभा में बीकानेर पश्चिम से विधायक जेठानंद व्यास और श्रीडूंगरगढ़ से विधायक ताराचंद सारस्वत भी मौजूद रहे। देहात भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम पंचारिया समेत पार्टी के सभी मंडल अध्यक्ष कार्यक्रम में शामिल हुए। नोखा शहर अध्यक्ष गंगाराम पारीक और समाजसेवी रामकिशन राठी भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर भंवरलाल नैण, रामकुमार जाखटिया, ओमप्रकाश सुथार, कैलाश सियाग, नरेंद्र चौहान, रिछपाल फौजी, कालू भार्गव, सुभाष भाम्भू खारा सहित कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ी। सुरक्षा के लिए पुलिस ने विशेष इंतजाम किए थे। नोखा थानाधिकारी अमित कुमार और पांचू थानाधिकारी रामकेश मीणा मौके पर मौजूद रहे।


