नोखा में पहलगाम में हुए आतंकी हमले का विरोधः विश्व हिंदू परिषद ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, राष्ट्रपति के नाम नोखा उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) नोखा ने शुक्रवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने उपखंड कार्यालय के बाहर पाकिस्तान का पुतला दहन किया।
विहिप के प्रांत प्रचार सदस्य ललित पालीवाल ने बताया-कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान को आतंकवाद का प्रतीक बताते हुए हमले की निंदा की। केंद्र सरकार से कार्रवाई की मांग की गई।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर संघचालक शिवनारायण झंवर ने कहा-पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद ने सब्र की सीमा लांघ दी है। उन्होंने कहा कि पुतला दहन हमारे आक्रोश का प्रतीक है।
प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इसमें पहलगाम हमले की उच्च स्तरीय जांच, दोषियों को कड़ी सजा और सीमाओं की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की गई। विहिप नेताओं ने कहा कि भारत में आतंक की कोई जगह नहीं है।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में विहिप के सतीश झंवर, रेवंत राम छिम्पा, बीजेपी के आसकरण भट्टड, गंगाराम पारीक, नरेंद्र चौहान, बजरंग दल संयोजक राम शर्मा समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा। स्थानीय लोगों ने भी आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाई।


