नोखा के हिम्मटसर गाँव में आज बाल विवाह की रोकथाम के लिए जागरूकता का कार्यक्रम आयोजन हुआ: बाल विवाह एक अभिशाप विषय पर पोस्टर ओर निबंध प्रतियोगिता आयोजित हुई

नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा के हिम्मटसर स्थित जवाहर माल बजाज राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में बाल विवाह रोकथाम के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्राचार्य उमराव मीना ने की।
एसबीआई ब्रांच हिम्मटसर की प्रबंधक नेहा जोशी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में ‘बाल विवाह एक अभिशाप’ विषय पर पोस्टर और निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। नेहा जोशी ने छात्राओं को बाल विवाह के दुष्परिणामों से अवगत कराया।
एसबीआई ब्रांच हिम्मटसर की ओर से प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी छात्राओं को पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम में विद्यालय के व्याख्याता अचु बिश्नोई, ललित रोहितवाल, हरखू गोदारा, अनुबाला बिश्नोई और बसंती सारण उपस्थित थे।
वरिष्ठ अध्यापक हरिराम गर्ग, कालूराम मेघवाल, राजश्री बिश्नोई, नरेंद्र सिंह, विजयपाल शर्मा, सुनीता मारू, प्रियंका जाट और हनुमान सिंह सहित विद्यालय की छात्राएं भी कार्यक्रम में शामिल हुईं।


