महाराजा सूरजमल की छतरी तोड़ने का विरोधः श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन ने सौंपा ज्ञापन, जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन नोखा के शिष्टमण्डल ने उपखंड अधिकारी नोखा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर महाराजा सूरजमल की प्राचीन छतरी को तोड़ने का विरोध किया है।
ज्ञापन में बताया गया कि महाराजा सूरजमल की छतरी को अपमान जनक तरीके से तोड़ दिया गया है, जिससे समाज में आक्रोश है। छतरी को तोड़ने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इस दौरान राम सिंह चरकड़ा, कक्कू सरपंच हेमेंद्र सिंह, पूर्व सरपंच राणीदान सिंह सारुण्डा, एडवोकेट राजाराम भादू, महावीर विश्नोई, प्रदीप चितलंगी, अभय संचेती, ताराचंद नाई, दीपक गौड़, महेश स्वामी, धीरज विश्नोई, एडवोकेट जयसिंह चाऊ, महेंद्रसिंह शेखावत, दिलीप सिंह चरकड़ा, देवराज सिंह धूपालिया, मांगु सिंह सारुण्डा आदि श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन पदाधिकारी व सर्व समाज के कार्यकर्ता शामिल थे।
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राम सिंह चरकड़ा ने बताया कि बूंदी के हाड़ा वंश के पूर्व शासक महाराजा सूरजमल की 600 वर्ष पुरानी छतरी को कोटा विकास प्राधिकरण के गैर जिम्मेदार अधिकारियों के आदेश पर प्राधिकरण के कार्मिकों ने तोड़ दिया, जो गलत है। ऐसे में उनके खिलाफ कार्रवाई कर इस स्मारक को वापस बनाया जाए।