मांगीलाल बागड़ी राजकीय महाविद्यालय नोखा में महात्मा गांधी और शास्त्री जी की जयंती मनाईः निबंध और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन, विजेताओं की घोषणा
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। मांगीलाल बागड़ी राजकीय महाविद्यालय नोखा में आज ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े’ का महात्मा गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती मना कर समापन किया गया। प्राचार्य डॉ. सत्यनारायण राजपुरोहित ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के विचारों से छात्रों को अवगत करवाया व बताया कि माहात्मा गांधी ने असहयोग आन्दोलन एवं भारत छोड़ो आन्दोलन में मुख्य भूमिका निभाते हुए अहिंसक साधनों से अंग्रेजों को भारत छोड़ने के लिए बाध्य कर दिया था।
एनएसएसएस कार्यक्रम अधिकारी इकाई प्रथम विशाल सगतानी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के व्यक्तित्व पर अपने विचार प्रकट करते हुए बताया कि “सादा जीवन उच्च विचार” के माध्यम से उन्होंने राजनीति एवं व्यक्तिगत जीवन में देशहित को हमेशा सर्वोपरि माना।
एनसीसी कैडेट्स एवं एनएसएस के स्वयंसेवकों ने “क्लीन कैंपस ग्रीन कैंपस की थीम पर श्रमदान किया। कार्यक्रम में डॉ. रणवीर सिंह, डॉ. मुकेश शर्मा, सुमित्रा देवल, दीपा भाटी, कादम्बरी व्यास, महेश गोदारा, द्रोपदी जांगिड़, राम स्वरूप प्रजापत, सुखराम, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं छात्र उपस्थित रहे।