नोखा में ग्लोबल हैंडवाशिंग डे मनायाः कार्यक्रम में बच्चों को हाथ धोने का महत्व समझाया


नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा शहर में चल रही पेयजल और सीवरेज परियोजना के सामुदायिक जागरूकता एवं जनसहभागिता कार्यक्रम के तहत आज 15 अक्टूबर को ग्लोबल हैंडवाशिंग डे मनाया गया। यह कार्यक्रम राजकीय प्राथमिक विद्यालय भगतसिंह कॉलोनी, नोखा में आयोजित किया गया।

राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के अधिशासी अभियंता दीपक मांडन के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानाध्यापक सीताराम रैगर के नेतृत्व में सामुदायिक विकास के अशोक कुमार देवड़ा ने बच्चों को हाथ धोने की सही विधि सिखाने के लिए विभिन्न चरणों का प्रयोग करवाया। उन्होंने बच्चों को बताया कि हाथ धोने के तरीकों को अपनी नियमित दिनचर्या में शामिल करके वे न केवल अपने स्वास्थ्य का ख्याल रख सकते हैं, बल्कि अपने परिवार, दोस्तों और समुदाय को भी शौच के बाद एवं खाने से पहले हाथ धोने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक महीराम, आंगनबाड़ी सहायिका भागवती और संवेदक फर्म के एसओटी नंदकिशोर छींपा भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और स्वास्थ्य की रक्षा के लिए सही आदतें अपनाने के लिए प्रेरित करना था।



