नोखा में परिवहन विभाग की 3 जगह कार्रवाई: शोरूम में 50 वाहनों को किया सीज, अन्य राज्यों से लाए अवैध वाहन
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा में बुधवार को दीपावली के त्योहार को लेकर परिवहन विभाग ने तीन स्थानों पर कार्रवाई की है। जिसमें टीवीएस के 26 वाहन, श्याम कार बाजार के 18 वाहन और बालाजी कार बाजार के 6 वाहन सीज किए गए।
DTO घनश्याम मीणा ने बताया कि बुधवार को तीन स्थानों पर कार्रवाई की गई। इसमें शांति टीवीएस के 26 वाहन, श्याम कार बाजार के 18 वाहन और बालाजी कार बाजार के 6 वाहन सीज किए गए। इन वाहनों के संबंध में किसी प्रकार का रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं पाया गया। कार बाजार में पाए गए कई वाहन अन्य राज्यों से अवैध रूप से लाए गए थे।
अनाधिकृत डीलरों और कार बाजारों में सीज किए गए वाहनों से कर वसूली के संबंध में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा। अभियान में परिवहन निरीक्षक सुरेश कुमार, बलराज, गोपाल सिंह, उमाशंकर शामिल रहे।