नोखा में एथेलेटिक्स 17-19 वर्षीय छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभः पहले दिन 100 मीटर दौड़,गोला व तश्तरी फेंक प्रतियोगिताएं हुई
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा की पीएमश्री बाबा छोटूनाथ राउमावि में एथेलेटिक्स 17-19 वर्षीय छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। शुभारंभ सत्र में उद्बोधन देते हुए मुख्य अतिथि पूर्व विधायक बिहारी लाल बिश्नोई ने बताया कि हम मेजबानों द्वारा बाहर से आई मेहमान टीमों की हजारों बेटियों का मेहमान के रूप सेवा करने का उत्तम अवसर है। सभी खिलाड़ी खेल की भावना से खेले, अपने राष्ट्र व अपने माता पिता का नाम रोशन करें।
प्रतियोगिता में शिक्षा विभाग के अतिरिक्त निदेशक राजकुमार शर्मा ने बताया कि नोखा एक ऐसा ब्लॉक है जो राज्य स्तरीय, जिला स्तरीय हर प्रकार की प्रतियोगिता को संपन्न कराने की ललक के साथ आयोजन करवाते हैं। उन्होंने पूर्व में नेशनल व राज्य स्तरीय विजेता रही छात्राओं का सम्मान करते हुए आनन्द का पल बताया।
नोखा सीबीईओ माया बजाड़ ने बताया कि खेल को निष्पक्ष व पारदर्शिता के साथ खेलना चाहिए। हार व जीत दोनों स्वीकार करते हुए शारीरिक स्वास्थ्य के साथ मानसिक स्वास्थ्य को उत्कृष्ट बनाना चाहिए।
अतिरिक्त निदेशक राजकुमार शर्मा व उपस्थित अतिथियों द्वारा झंडारोहण कर खिलाड़ियों को शपथ दिलाई व प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा की। प्रतियोगिता संयोजक पीएम श्री बाबा छोटूनाथ स्कूल के प्रधानाचार्य नारायण दत्त सारस्वत ने प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए एथेलेटिक्स के खिलाड़ियों, निर्णायकों, कोच, दलपति, टीम प्रभारी एवं व्यवस्था से जुड़े हुए कार्मिकों को धन्यवाद देते हुए बताया कि ये जिला स्तरीय एथेलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता 18 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक स्कूल के खेल मैदान में आयोजित हो रही है। जिसका उद्घाटन 100 मीटर दौड़, गोला व तश्तरी फेंक के साथ किया गया।
मनोज प्रजापत ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रधानाचार्य प्रेमदान चारण, जयदेव बीटू, कृष्ण कुमार बिश्नोई, कैलाश डागला, मनोज कुमार पाण्डेय, पतराम भादू, श्रीकृष्ण शर्मा एवं पूर्व प्रधान कन्हैयालाल सियाग, राष्ट्रपति से सम्मानित भगवानाराम डेलू, शिक्षक नेता ओमप्रकाश रोड़ा, निजी शिक्षण संस्थानों से मदनलाल सियाग, बजरंग लाल सारस्वत, महावीर गहलोत, जयचंद बोथरा, सैन्य अधिकारी मोहनपालसिंह अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। व्याख्याता शारीरिक शिक्षा उसिला बिश्नोई ने प्रतियोगिता प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा मंच संचालन राजेन्द्र सिंह राठौड़ व राकेश लीलड़ ने किया।