कार और बाइक भिड़ंत में एक की मौत दूसरा घायल: किशनासर गांव के पास हुआ हादसा
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। पांचू थाना क्षेत्र के किशनासर गांव की पुलिया के पास एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं एक घायल हो गया। घटना गुरुवार की है।
थानाधिकारी रामकेश मीना ने बताया कि नोखा के हिंयादेसर गांव निवासी भींयाराम मेघवाल (25) और नेमाराम मेघवाल (30) दीपावली के त्योहार पर अपने परिचितों से मिलने बाइक से पांचू गांव जा रहे थे। इस दौरान किशनासर गांव की पुलिया के पास कार सवार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे दोनों युवक गंभीर घायल हो गए। जिन्हें आसपास के लोगों ने नोखा के जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर भींयाराम मेघवाल को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं नेमाराम मेघवाल को गंभीर हालत में बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना मिलने पर पांचू पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव नोखा की जिला अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया गया। जहां उसका पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा।
वहीं अस्पताल में हिंयादेसर सरपंच मोडाराम धतरवाल, युवा नेता मगनाराम केड़ली, पूर्व सरपंच विजयराम मेघवाल सहित परिजन मौजूद है। भींयाराम मेघवाल मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता था।