सलूंडिया में आयोजित हुआ जागरूकता कैंपः आरोह फाउंडेशन ने नाबार्ड व सरकार की योजना के बारे में दी जानकारी
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा ब्लॉक के सलूंडिया गांव में आरोह फाउंडेशन द्वारा आयोजित वित्तीय जन जागरूकता शिविर में ग्रामीणों को नाबार्ड की योजनाओं और वित्तीय सुरक्षा के तरीकों की जानकारी दी गई। शिविर में नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक और अन्य प्रमुख जन प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
शिविर के दौरान रमेश तांबिया ने ग्रामीणों को नाबार्ड और सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी, जिससे वे अपने आर्थिक जीवन को सुरक्षित और मजबूत बना सकें। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की सुविधा के लिए जल्द ही नया बीसी (बैंक मित्र) खोला जाएगा, जो चार-पांच दिनों में उपलब्ध हो जाएगा।
रेणुका कुमारी ने सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना जैसी सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं से ग्रामीण अपने भविष्य को सुरक्षित बना सकते हैं और आर्थिक सहयोग पा सकते हैं।
साथ ही, उन्होंने डिजिटल सुरक्षा के बारे में भी ग्रामीणों को सतर्क किया। उन्होंने बताया कि साइबर फ्रॉड से बचने के लिए संदिग्ध लिंक, मोबाइल ऐप्स और अनजान कॉल से सावधान रहें। ग्रामीणों को OTP साझा न करने और साइबर हमलों से बचने की सलाह भी दी गई, जिससे कि उनके मोबाइल का डाटा सुरक्षित रहे।
इस दौरान इस शिविर में नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक रमेश ताँबिया, सरपंच रामस्वरूप बिश्नोई, कल्पना सिहाग, महावीर जालप, ओमप्रकाश, हेतराम, नंदकिशोर, संजू बिश्नोई सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।