चरकड़ा से निकलने वाले परिशोधित जल निकासी के लिए बैठकः एसटीपी के परिशोधित जल को खेती और बागवानी में उपयोग के लिए प्रोत्साहित किया
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा में निर्माणाधीन एसटीपी चरकड़ा में सामूहिक चर्चा एवं सहमति के लिए वैचारिक बैठक हुई। जिसमें सहमति पत्र सुनाया गया और उसकी शर्तें बताई गई। दरअसल शहर में पेयजल और सीवरेज परियोजना के तहत निर्माणाधीन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट चरकड़ा नोखा से निकलने वाले परिशोधित जल का कृषि, बागवानी और उद्यानिकी और उद्योग में उपयोग के लिए बैठक हुई।
राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना नोखा के अधिशाषी अभियंता दीपक मांडन के निर्देशन में बैठक हुई। सामुदायिक जागरूकता एवं जनसहभागिता कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम में कैप टीम के अशोक कुमार देवड़ा ने सहमति पत्र सुनाया और सहमति पत्र की शर्तों को विस्तार से समझाया और परिशोधित जल में कृषि, बागवानी और उद्यानिकी के लिए आवश्यक तत्वों की उपस्थिति पर प्रकाश डाला और किसानों को परिशोधित जल से पूरे साल खेती कर जमीन से अधिक से अधिक आय कमाने के लिए प्रोत्साहित किया।
विचार बैठक में गिरधारी राम, पप्पू सिंह, हड़मान सिंह, मूलाराम के साथ अन्य आसपास के किसान उपस्थित रहे। साथ ही संवेदक एमसीपीएल पीआरजीएल जेवी नोखा के एसओटी के हिमांशु मांडन, नंदकिशोर छीपा उपस्थित रहे।