आधुनिक समय में जैव तकनीकी का महत्व पर व्याख्यानः राजकीय बागड़ी कॉलेज में आईक्यूएसी द्वारा हुआ आयोजन, छात्रों की शंकाओं का किया समाधान
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा के मांगीलाल बागड़ी राजकीय कॉलेज में मंगलवार को आईक्यूएसी द्वारा विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों के लिए व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. सत्य नारायण राजपुरोहित और आईक्यूएसी प्रभारी डॉ रणवीर सिंह ने बताया कि व्याख्यानमाला का शीर्षक “आधुनिक समय में जैव तकनीकी का महत्व” रखा गया। इस व्याख्यानमाला में डॉ संदीप कुमार यादव, सह आचार्य वनस्पतिशास्त्र राजकीय डूंगर महाविद्यालय, बीकानेर ने मुख्य वक्ता के रूप में अपना व्याख्यान दिया।
डॉ. संदीप कुमार यादव ने विद्यार्थियों की शंकाओं का समाधान करके बताया कि प्लांट जैव तकनीक के द्वारा पादप के किसी भी भाग से अल्प समय में हजारों पौधे तैयार किए जाते है। जिसके प्रयोग से लुप्त और संकट ग्रस्त प्रजातियों का जैव संरक्षण कर सकते है। डॉ. रणवीर सिंह ने बताया ऐसे व्याख्यान विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते है। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के डॉ. मुकेश शर्मा, डॉ. रामकिसन चौधरी, विशाल कुमार संगतानी, सुमित्रा देवल, दीपा भाटी, कादम्बरी व्यास, महेश गोदारा, नरेन्द्र बैरवा, महावीर सियाग ने सहयोग दिया।