नोखा में सुनील हत्याकांड मामलाः तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज, दो संदिग्ध राउंडअप

नोखा में सुनील हत्याकांड मामलाः तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज, दो संदिग्ध राउंडअप

नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। सुनील हत्याकांड मामले में पुलिस ने रविवार शाम को तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है। थानाधिकारी अमित कुमार स्वामी ने बताया कि दो संदिग्धों को राउंडअप कर उनसे पूछताछ की जा रही है। परिवादी की शिकायत पर तीन व्यक्तियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है। घटना स्थल पर एफएसएल की विशेष टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए।

रविवार को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में मृतक सुनील का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। जांगलू निवासी प्रमोद बेनीवाल ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 23 नवंबर की शाम को वह, सुनील, ओमप्रकाश उर्फ कालुराम, और श्रवण राड कैम्पर गाड़ी में सवार होकर देसलसर गांव स्थित भारतमाला पुलिया के पास भजनलाल ट्रक ड्राइवर को लेने गए थे। इसी दौरान पीछे से घात लगाकर बैठे रामस्वरूप और उसके दो पुत्र, विकास और राजेश, ने अपनी कैम्पर गाड़ी से उनकी गाड़ी का पीछा किया।

आरोप है कि आरोपियों ने उनकी गाड़ी को पीछे से टक्कर मारी। टक्कर के बाद चारों लोग गाड़ी से उतरे। तभी आरोपियों ने अपनी गाड़ी घुमाकर जानबूझकर सुनील को टक्कर मारी। इसके बाद तीनों आरोपी गाड़ी से उतरे और सुनील पर लाठियों और सरियों से हमला किया। उन्होंने कहा, “सुनील अभी मरा नहीं है, इसे मार डालो।”

जब हम तीनों (प्रमोद, ओमप्रकाश और श्रवण) सुनील को बचाने के लिए आगे बढ़े, तो आरोपियों ने धमकी दी कि पास आने पर हमें भी मार देंगे। आरोपियों ने सुनील को बेरहमी से पीटकर मार डाला और धमकी दी कि, “हमारे दुश्मनों का साथ देने वाले का यही अंजाम होगा।” इसके बाद आरोपी अपनी गाड़ी में बैठकर मौके से फरार हो गए।

घायल सुनील को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसने दम तोड़ दिया। शिकायतकर्ता ने आरोपियों को आपराधिक प्रवृत्ति का बताया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

nokhatimes

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page