नोखा के चरकड़ा गांव के ग्रामीणों ने दिया धरनाः डीआरएम के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, रेलवे फाटक पर आरयूबी निर्माण की मांग की

नोखा के चरकड़ा गांव के ग्रामीणों ने दिया धरनाः डीआरएम के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, रेलवे फाटक पर आरयूबी निर्माण की मांग की

नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा के चरकड़ा की रोही में रेलवे फाटक सी-33 पर आरयूबी का निर्माण कराने की मांग को लेकर शुक्रवार को स्थानीय ग्रामीणों ने डीआरएम के नाम एसडीएम को ज्ञापन दिया। बाद में रेलवे फाटक सी-33 के पास धरना देकर बैठ गए।

ढाणी के लोगों को रेल लाइन क्रॉस कर आना पड़ता है चरकड़ा-नोखा

ज्ञापन में बताया कि चरकड़ा रोही में से रेलवे लाइन गुजरती है। इसके पूर्वी तरफ कई किसान खेतों में ढ़ाणी बनाकर रहते है। इन लोगों को रेलवे लाइन क्रॉस कर दैनिक जरुरतों के लिए चरकड़ा और नोखा आना-जाना पड़ता है। रेलवे की ओर से रियासत काल से ही लोकेशन 534/6-7 पर फाटक बनाया गया था, जो पहले मानव रहित था। बाद में गेट पर होमगार्ड जवान लगा दिए, अभी रेक्सो कंपनी की ओर से गेट पर सेना के रिटायर्ड जवान लगाकर इस गेट का संचालन किया जा रहा है। इस रेलवे फाटक सी-33 पर अंडरब्रिज बनाने का निर्णय रेलवे की ओर से लिए जाने पर जिला कलक्टर ने दो जुलाई 2012 के पत्रांक में आरयूबी के निर्माण की सहमति प्रदान की थी।

इसके बाद प्रतिवादी शिवपाल सिंह ने आरयूबी को निजी स्वार्थ के चलते करीब 1.2 किमी आगे अपने खेत में बनाने व सी-33 गेट बंद करने की एनओसी जिला कलक्टर बीकानेर से ले ली थी। यहां पहले से कोई गेट स्थापित नहीं है। जब स्थानीय ग्रामीणों व ग्राम पंचायत चरकड़ा ने इसका विरोध किया, तो पटवारी, गिरदावर, एसडीएम नोखा की रिपोर्ट के आधार पर जिला कलक्टर ने पूर्व में दी गई एनओसी को विड्रा कर फाटक सी-33 पर ही आरयूबी बनाने व आरयूबी नहीं बनने तक फाटक सी-33 को बंद नहीं करने की एनओसी दी थी।

शिवपाल सिंह ने इस एनओसी विड्रो करने के खिलाफ उच्च न्यायालय में वाद दायर कर दिया। रेलवे कंस्ट्रक्शन विभाग ने आरयूबी निर्माण का वर्क ऑर्डर मैसर्स ओसियां मां बिल्डर्स जोधपुर को दे दिया और लोकेशन 534/6-7 पर आरयूबी निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया। सीमेंट के आरसीसी ब्लॉक, यू आदि का निर्माण लोकेशन 534/6-7 पर ही करवाया गया।

ग्रामीण बोले-फाटक बंद होने से 80 परिवारों का रास्ता बंद हो जाएगा

ज्ञापन में बताया कि रेलवे द्वारा उच्च न्यायालय को भ्रमित कर आरयूबीका कार्य 535/9.10 पर होना बताया गया है। जबकि निर्माण कार्य गेट सी- 33 लोकेशन 534/6.7 पर ही किया गया है। अब रेलवे द्वारा इस गेट सी- 33 से 535/9.10 तक ग्रेवल सड़क का निर्माण करवाया जा रहा है। इन बक्सों को स्थानांतरित कर सी-33 गेट को बंद किया जा रहा है, इसकी एनओसी भी जिला कलक्टर से जारी करवा ली गई है। अब इन बक्सों को अगर स्थानांतरित किया गया तो फाटक सी-33 को बंद कर दिया जाएगा, जिससे इस क्षेत्र के 70-80 परिवारों के आवागमन का एकमात्र रास्ता बंद हो जाएगा और खासी परेशानी होगी। ज्ञापन में आरयूबी का निर्माण सी-33 पर होने तक फाटक को बंद नहीं करने की मांग की गई।

धरने पर गुमान सिंह, लिक्षमण सिंह, भंवर सिंह, हड़मान सिंह, गोपाल सिंह, गोविंद सिंह, नारायण सिंह, महावीर सिंह, जितेंद्र सिंह, बजरंग सिंह, देवीलाल, चुन्नीलाल, भादर सिंह, नरुसिंह, मुकेश, सोहन लाल, श्रवण सिंह, गोकुल सिंह आदि शामिल रहे।

nokhatimes

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page