जोधपुर डिस्कॉम श्रमिक संघ की श्रमिक संपर्क प्रवास बैठकः स्वदेशी दिवस के रूप में मनाया, 16 दिसंबर को मुख्यालय पर होने वाले प्रदर्शन की रूपरेखा बनाई
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। जोधपुर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ (भामसं) के तत्वावधान में गुरुवार को नोखा में श्रमिक संपर्क प्रवास बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ कार्यकर्ता ओमप्रकाश स्वामी ने की।
बैठक में मुख्य वक्ता जोधपुर डिस्कॉम श्रमिक संघ के प्रदेश महामंत्री सतीश सिंह राठौड़ ने श्रमिकों को संगठित होकर संघर्ष करने का आह्वान किया। उन्होंने आगामी 16 दिसंबर को डिस्कॉम मुख्यालय पर होने वाले विशाल प्रदर्शन में अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपने की बात कही।
राजस्थान विद्युत श्रमिक महासंघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी चुन्नीलाल राजस्थानी ने स्वदेशी अपनाने की अपील करते हुए बाबू गेनू के बलिदान को याद किया। उन्होंने कहा कि बाबू गेनू के आदर्शों को आत्मसात कर श्रमिक वर्ग को स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देनी चाहिए।
पूर्व जिलाध्यक्ष भंवरसिंह बीदावत ने बताया कि भारतीय मजदूर संघ 12 दिसंबर को बाबू गेनू के बलिदान दिवस को स्वदेशी दिवस के रूप में मनाता है। डिस्कॉम उपाध्यक्ष प्रेमसुख बिश्नोई, शिवपाल सिंह शेखावत, नरेंद्र कुमार छिंपा, महेश पारीक, सीताराम तर्ड, धन्नाराम कुलड़िया, नितिन शर्मा, भीमसेन भाटी, बजरंग बिश्नोई, और महादेव नाई सहित कई वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर गोपीकिशन छिंपा, गणेश रांकावत, विजेंद्र, मनीराम, दुलीचंद स्वामी, नरेंद्र पटेल, राजू भादू, भारमल, जाफर अली, मनीष पारीक सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से राजस्थान विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा प्रस्तावित 16 दिसंबर को डिस्कॉम मुख्यालय पर होने वाले प्रदर्शन में भागीदारी का संकल्प लिया।