नोखा में ब्लॉक समीक्षा बैठक का आयोजनः मौसमी बीमारियों, एंटी लार्वा एक्टिविटी, गैर संचारी रोगों को लेकर दिए निर्देश

नोखा में ब्लॉक समीक्षा बैठक का आयोजनः मौसमी बीमारियों, एंटी लार्वा एक्टिविटी, गैर संचारी रोगों को लेकर दिए निर्देश

नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।।नोखा में सोमवार को नगर पालिका टाऊन हॉल सभागार में उप मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. लोकेश गुप्ता की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। डॉ. गुप्ता ने निर्देश दिए कि डेंगू, मलेरिया, चिकुनगुनिया, स्क्रब टायफस जैसी मौसमी बीमारियों से प्रभावित क्षेत्रों में रेपिड रेस्पॉन्स टीमें भ्रमण करे और पॉजिटिव केस आने पर 100 घरों का सर्वे करे। गंभीर रोगी की जांच और उपचार प्रदान करें। डॉ. गुप्ता ने बीपी, डाइबिटीज, स्क्रीनिंग, आभा आई डी, एमओ पॉर्टल आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। चिकित्साधिकारी प्रभारी और एएनएम को रेओरिएण्टशन भी किया गया। इसके साथ ही एनसीडी पॉर्टल पर ऑनलाइन एंट्री किए जाने के संबंध में जानकारी दी गई।

डॉ. गुप्ता ने खंड में चल रहे आयुष्मान आरोग्य कैंप की तैयारियों व रिपोर्टिंग को लेकर भी निर्देश चिकित्साधिकारी प्रभारी को दिए। बीसीएमओ डॉ. कैलाश गहलोत ने एनीमिया मुक्त राजस्थान के तहत गर्भवती महिलाओं को आयरन की टेबलेट सुनिश्चितता और उनका उपयोग बताने के लिए सभी एएनएम को निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने आरसीएच गतिविधियों के अंतर्गत संस्थागत प्रसव व पूर्ण टीकाकरण की शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने के निर्देश दिए और हाई रिस्क प्रेग्नेंसी की नियमित मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए।

बैठक में डबल्यूएचओ से आए ब्लॉक मॉनिटर अनिल चारण और सावन ने हेड काउंट सर्वे पूरा करने और टीकाकरण से एक भी बच्चा नहीं छूटे के निर्देश दिए। बैठक में जपाइगो से डॉ. जीवराज ने ई-संसाधन और क्वालिटी एएनसी के निर्देश दिए। बैठक में खंड कार्यक्रम प्रबंधक दिनेश रंगा ने एनसीडी, एएनसी, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण सहित सभी विभागीय और राष्ट्रीय कार्यक्रम के संबंध में निर्देश दिए गए। ब्लॉक हेल्थ सुपरवाइजर दिनेश कुमार आचार्य ने आयुष्मान कार्ड, यूविन टीकाकरण, वीएचएससी, शिशु मृत्यु व एचबीएनसी के संबंध में आवश्यक निर्देश प्रदान किए।

बैठक में खंड लेखाकार अश्वनी कुमार व्यास, बीएनओ गणेश तालनिया सहित सभी सेक्टर के चिकित्साधिकारी प्रभारी, सीएचओ, एसएचएस, एएनएम आदि कार्मिकगण मौजूद रहे। अंत मे बीसीएमओ डॉ. कैलाश गहलोत ने जिला स्तर से आए अधिकारी का आभार व्यक्त किया।

nokhatimes

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

WhatsApp Group