नोखा में पीँचा परिवार ने किया नेत्रदान: आई बैंक सोसायटी ऑफ़ राजस्थान की टीम पहुंची, मरणोपरांत लिया निर्णय


नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा कस्बे के पीँचा परिवार ने नेत्रदान कर मानव सेवा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है। समता युवा संघ की प्रेरणा से भूतड़ा कोल्हू के पास नोखा निवासी पूनमचंद पीँचा पुत्र स्व जोरावरमल पीँचा का मरणोपंरात नेत्रदान उनकी धर्मपत्नी, पुत्र अशोक, प्रदीप, भाई संपतलाल, पारसमल, जीवराज, शांतिलाल आदि परिजनों की सहमति नेत्रदान कराए गए। बीकानेर की आई बैंक सोसायटी ऑफ राजस्थान बैंक को नेत्रदान किए गए। नेत्र नर्सिंग स्टाफ विशाल गहलोत ने सेवाएं दी। समता युवा संघ के अध्यक्ष राकेश पीँचा, मंत्री रवि कांकरिया, अमित लालानी, विकास सुराणा, पियूष भूरा, मनोज डागा का विशेष सहयोग रहा। समता युवा संघ के सदस्यों ने नेत्रदान के लिए अशोक, प्रदीप, सिकरचंद, शांतिलाल व पीँचा परिवार को धन्यवाद ज्ञापित किया। आपको बता दें कि पीँचा का निधन मंगलवार को हुआ था। इस दौरान पीँचा परिवार ने नेत्रदान करने का निर्णय लिया था।



