एनडीपीएस एक्ट में तस्कर गिरफ्तारः पांच हजार का था इनामी, पांचू थाने में दर्ज था मामला


नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा वृत के देशनोक थानाधिकारी सुमन शेखावत की टीम ने फरार पांच हजार का एनडीपीएस एक्ट में वांछित तस्कर को बुधवार रात को गिरफ्तार किया है। एसएचओ सुमन शेखावत ने बताया कि आरोपी तस्कर अशोक भादू निवासी कुंदसू, पांचू को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी के खिलाफ पांचू थाने में एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज है। पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर जांच की जा रही है।

