नोखा के मुलवास सिलवा में कल आएंगे शिक्षा मंत्री, विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर शनिवार दोपहर 4 बजे नोखा पहुंचेंगे।
श्री दिलावर सायं 5 बजे पांचू में निर्माणाधीन गौ सेवी संत श्री पदमाराम कुलरिया राजकीय बालिका (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालय का अवलोकन करेंगे। इसके पश्चात “पदम स्मारक” लाइब्रेरी एवं पदम मेमोरियल का अवलोकन करेंगे। श्री दिलावर सायं 7 बजे नोखा से कोटा के लिए प्रस्थान करेंगे।