नोखा ग्रामीण में बत्ती गुल: भामटसर व देसलसर की विद्युत सप्लाई 4 घण्टे रहेगी बंद

नोखा ग्रामीण में बत्ती गुल: भामटसर व देसलसर की विद्युत सप्लाई 4 घण्टे रहेगी बंद

नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, नोखा ग्रामीण उपखंड के अंतर्गत भामटसर 132 केवी जीएसएस से निकलने वाला 33 केवी फीडर शनिवार को रख-रखाव को लेकर प्रातः 7 बजे से लेकर 11 बजे तक 4 घण्टे बंद रहेगा।

कनिष्ठ अभियंता भामटसर ई. नन्दकिशोर मीणा ने बताया कि इस फीडर के अंतर्गत आने वाले भामटसर व देसलसर जीएसएस की सप्लाई बंद रहेगी जिससे भामटसर गाँव, देसलसर गाँव व कृषि फिडर्स की सप्लाई 4 घण्टे बंद रहेगी।

nokhatimes

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page