हाईवे पर हिरण को वाहन ने मारी टक्करः राहगीर की सूचना पर वन्यजीव प्रेमी ने किया रेस्क्यू, मुकाम सेंटर में कराया भर्ती

नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नेशनल हाईवे 89 पर सोमवार सुबह एक दर्दनाक घटना में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक हिरण गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी वहां से गुजर रहे राहगीर रामसिंह चरकड़ा ने तत्काल वन्यजीव प्रेमी बजरंग चिताणा को दी।
सूचना मिलते ही बजरंग चिताणा मौके पर पहुंचे और घायल हिरण का रेस्क्यू किया। पूर्व प्रधान कन्हैया लाल सियाग की मदद से घायल हिरण को मुकाम रेस्क्यू सेंटर ले जाया गया। पूर्व प्रधान कन्हैया लाल सियाग ने रेस्क्यू सेंटर का निरीक्षण किया और उच्च अधिकारियों को हिरण के समुचित इलाज के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


