53 करोड़ की लागत से 5 सड़कों को मिली मंजूरीः रायसर-रामदेवरा मार्ग समेत कई रूट हुए शामिल, वित्त मंत्री ने बजट में की घोषणा

53 करोड़ की लागत से 5 सड़कों को मिली मंजूरीः रायसर-रामदेवरा मार्ग समेत कई रूट हुए शामिल, वित्त मंत्री ने बजट में की घोषणा

नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बुधवार को विधानसभा में बजट पेश किया। जिसमें नोखा विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को बड़ी सौगात मिली है। पूर्व विधायक बिहारीलाल बिश्नोई के प्रयासों से पांच महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण को मंजूरी मिल गई है। इन सड़कों के निर्माण पर कुल 53 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी।

स्वीकृत सड़कों में सबसे बड़ी परियोजना रायसर से रामदेवरा मंदिर नोखा रोड की है। दासनु, सोमलसर, घट्ट और माडिया होते हुए 20 किलोमीटर लंबी इस सड़क पर 24 करोड़ रुपए खर्च होंगे। नेशनल हाईवे 62 से रासीसर-सोवा मार्ग 14 किलोमीटर का है, जिस पर 5.41 करोड़ रुपए की लागत आएगी।

मुकाम मुख्य गेट से समरा थल धोरा तक 3.5 किलोमीटर की फोरलेन डिवाइडर सड़क 6 करोड़ की लागत से बनेगी। भामटसर से सुरपुरा तक 10 किलोमीटर की एमडीआर सड़क 11.50 करोड़ में तैयार होगी। कुचोर आथुनी से स्टेट हाईवे 20बी होते हुए खेराज भोमिया गौशाला तक 6 किलोमीटर की डबल रोड 6.30 करोड़ रुपए की लागत से बनेगी।

पूर्व विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने इन सड़कों की स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी का आभार व्यक्त किया है।

nokhatimes

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page