नोखा में बंद मकान में चोरों ने बोला धावाः शादी समारोह में गया था पीड़ित परिवार, नकदी और सोने के जेवरात लेकर हुए फरार

नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा के बालाजी नगर स्थित सालासर सिटी में एक बंद मकान से चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। जिसको लेकर पीड़ित ने शुक्रवार रात को नोखा थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया है।
पीड़ित सीताराम नाई ने रिपोर्ट में बताया कि वह 19 फरवरी को दोपहर 2:30 बजे एक शादी समारोह में गए थे। जिसके बाद रात 11:30 बजे घर लौटे तो घर का ताला टूटा हुआ मिला। अंदर जाकर देखा तो आलमारी और संदूक भी टूटे हुए थे। सारा सामान बिखरा पड़ा था।

चोर घर से दो जोड़ी कान के झुमके, तीन जोड़ी पायल, दो रखड़ी और दो अंगूठियां ले गए। इसके अलावा कान की कनोती और 35 हजार रुपए नकद भी चोरी हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


