मेंनसर के ग्रामीणों ने श्मशान भूमि की सामूहिक सफाईः घास और कांटेदार झाड़ियों को हटाया, स्वच्छता का दिया संदेश

मेंनसर के ग्रामीणों ने श्मशान भूमि की सामूहिक सफाईः घास और कांटेदार झाड़ियों को हटाया, स्वच्छता का दिया संदेश

नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा के गांव मेंनसर में ग्रामीणों ने एकजुट होकर स्वच्छता की अनूठी मिसाल पेश की है। श्यामसर रोड पर स्थित विभिन्न समाजों की श्मशान भूमि की सामूहिक सफाई की गई। लंबे समय से श्मशान भूमि में कूड़ा-करकट और घास-फूस के कारण बदबू की समस्या बनी हुई थी।

इस समस्या को देखते हुए मेंनसर के युवाओं और ग्रामीणों ने साफ-सफाई का बीड़ा उठाया। युवाओं ने श्मशान भूमि में फैली घास और कांटेदार झाड़ियों को काटकर चारदीवारी से बाहर निकाला। दो दिन तक ट्रैक्टरों की मदद से पूरी गंदगी को हटाया गया।

ग्रामीणों ने आसपास के लोगों को श्मशान भूमि में कचरा न डालने की हिदायत भी दी। इस सफाई अभियान में कुम्हार समाज, भार्गव, नाई, सुथार, रावणा राजपूत, सोनी, हरिजन और नायक समाज की श्मशान भूमि को साफ किया गया।

ये रहे मौजूद

स्वच्छता अभियान में प्रेमाराम भार्गव, राजूराम सुथार, लूणाराम प्रजापत, गोपाल प्रजापत, श्रवण कुमार, पदसिंह, गजुसिंह, सुमेरसिंह, राजूराम सोनी, किशन पारीक, हरिराम दर्जी, पीराराम और कोजाराम सुथार सहित कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया।

nokhatimes

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page