नरेगा आयुक्त पुष्पा सत्यानी का बीकानेर दौराः सूरपुरा और सलूण्डिया में विकास कार्यों का निरीक्षण, श्रमिकों से की बातचीत


नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। जयपुर से बीकानेर के एक दिवसीय दौरे पर पहुंची नरेगा आयुक्त पुष्पा सत्यानी ने नोखा पंचायत समिति का दौरा किया। उन्होंने ग्राम पंचायत सूरपुरा और सलूण्डिया में मनरेगा योजना के तहत चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया।
आयुक्त ने सूरपुरा में कार्यस्थलों पर जाकर एनएमएमएस एप से ली जा रही श्रमिकों की उपस्थिति की जांच की। उन्होंने श्रमिक नियोजन और कार्यों की उपयोगिता के बारे में अधिकारियों को निर्देश दिए। मौके पर मौजूद श्रमिकों से भी बातचीत की।
सूरपुरा ग्राम पंचायत मुख्यालय में सरपंच और जनप्रतिनिधियों ने आयुक्त का स्वागत किया। आयुक्त ने ग्रामीणों से संवाद किया और नरेगा योजना के कार्यों की सराहना की। इसके बाद सलूण्डिया ग्राम पंचायत में भी नरेगा साइट्स का निरीक्षण किया गया।
ग्राम विकास अधिकारी संघ के जिला अध्यक्ष रामनिवास भादू ने टारगेट बेस श्रम नियोजन को रोकने की मांग की। साथ ही, विभिन्न ब्लॉक में ग्राम विकास अधिकारियों और कनिष्ठ सहायकों पर की गई नियमविरुद्ध कार्रवाई को निरस्त करने की मांग रखी। आयुक्त ने नोखा विकास अधिकारी को कार्रवाई निरस्त करने के निर्देश दिए और मुख्य कार्यकारी अधिकारी से इस विषय पर चर्चा करने का आश्वासन दिया।
निरीक्षण के दौरान जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य अभियंता धीरसिंह गोदारा, सहायक अभियंता सदासुख, महावीर बिश्नोई, नोखा विकास अधिकारी भोम सिंह इंदा, सहायक विकास अधिकारी राजेश व्यास, कनिष्ठ अभियंता राकेश बिश्नोई, लेखा सहायक रामसिंह, सूरपुरा सरपंच भंवरलाल सोखल, ग्राम विकास अधिकारी रामनिवास भादू, सलुण्डिया सरपंच प्रतिनिधि रामस्वरूप बिश्नोई, ग्राम विकास अधिकारी रीना सोलंकी, कनिष्ठ सहायक भंवरलाल तरड़ समेत अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।




