नोखा में अंकेश्वर महादेव मंदिर परिवार और जन अधिकार सेना के तत्वावधान में आयोजनः होली पर स्नेह मिलन समारोह, श्रद्धालुओं को बांटी महाप्रसादी


नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा के तहसील परिसर स्थित श्री अंकेश्वर महादेव मंदिर में होली के अवसर पर विशेष स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। मंदिर प्रभारी लालचंद उपाध्याय के सानिध्य और दिनेश सिंह राजपुरोहित की अगुवाई में यह कार्यक्रम जन अधिकार सेना और अंकेश्वर महादेव परिवार की ओर से आयोजित किया गया।
इस दौरान भगवान महादेव का विधिवत पूजन शुरू हुआ। सबसे पहले दुग्धाभिषेक किया गया। इसके बाद पंचामृत, घी, मधु, दही, चंदन से पूजा की गई। पुष्प, अबीर, गुलाल, धूप-दीप से भगवान का श्रृंगार किया गया। महाआरती के बाद भगवान को रसगुल्ले और दही बड़े का भोग लगाया गया। सभी श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद का आनंद लिया।
कार्यक्रम में ओमप्रकाश राठी, सुरेश कुमार झंवर, ललित चितलंगी, मोहित जोशी, इंद्रचंद्र मोदी, मोहित जोशी, विजय मारू, जयकरण चारण, बाबूलाल साध, हरी पारीक, उमेश राठी, मालचंद सेवग, राधे सोनी, रवि सेवग, श्याम सोनी, पूनमचन्द झंवर, घनश्याम छिपा, कैलाश समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। कानाराम शर्मा और कन्हैयालाल सारस्वत सहित बड़ी संख्या में शिवभक्तों ने पूजा-अर्चना में हिस्सा लिया।




