महावीर जयंती पर नोखा में लगेगा रक्तदान शिविर: महावीर इंटरनेशनल सेवा केंद्र भवन में 10 अप्रैल 2025 को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा रक्तदान शिविर


नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। महावीर इंटरनेशनल वीर केंद्र की ओर से महावीर जयंती पर 10 अप्रैल 2025 को रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। यह शिविर स्व. झूमरमल गट्टाणी और स्व. गीतादेवी गट्टाणी की स्मृति में आयोजित होगा। वीर केंद्र चेयरमैन सुरेंद्र कुमार हीरावत ने बताया कि शिविर महावीर इंटरनेशनल सेवा केंद्र भवन, नोखा में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा।
रक्तदान कार्यक्रम प्रभारी सीकर चंद पींचा ने बताया कि शिविर की तैयारी को लेकर एक बैठक गवर्निंग काउंसिल मेंबर डॉ. एम.पी. तिवाड़ी के आवास पर हुई। इसमें केंद्र के सदस्यों के बीच व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी बांटी गई। शिविर में राजकीय पीबीएम चिकित्सालय बीकानेर की टीम रक्त संग्रह करेगी।
केंद्र सचिव बाबूलाल कांकरिया ने बताया कि रक्तदान के लिए सरकारी कार्यालयों, कस्बे की स्वयंसेवी संस्थाओं और आमजन से संपर्क किया जाएगा। उन्हें रक्तदान के लिए प्रेरित किया जाएगा। डॉ. एम.पी. तिवाड़ी ने कहा कि रक्तदान महादान है। नोखा की जनता हर बार की तरह इस बार भी बढ़-चढ़कर भाग लेगी। युवा और आमजन स्वप्रेरणा से रक्तदान कर पीड़ित मानवता की सेवा करेंगे। बैठक में महावीर इंटरनेशनल के रीजनल सचिव राजेंद्र सिंह राठौड़ सहित कई सदस्य मौजूद रहे।



