छात्र परिषद का शपथ ग्रहण समारोह: नव-निर्वाचित सदस्यों ने निष्ठा और समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों के निर्वहन की ली शपथ

छात्र परिषद का शपथ ग्रहण समारोह: नव-निर्वाचित सदस्यों ने निष्ठा और समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों के निर्वहन की ली शपथ

नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। लव फन लर्न स्कूल नोखा में छात्र परिषद का शपथ ग्रहण समारोह गरिमामय माहौल में हुआ। कार्यक्रम स्कूल के चेयरमैन नारायण बाहेती, अध्यक्ष लक्ष्मी बाहेती की प्रेरणा और प्रधानाचार्या मीनू सिंह के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। चेयरमैन नारायण बाहेती और अध्यक्ष लक्ष्मी बाहेती ने छात्र नेताओं को बैज और शृंगार पट्टी पहनाकर पदभार सौंपा।

कक्षा 12वीं वाणिज्य के यश गोलछा को हेड बॉय और हर्षिता मरोठी को हेड गर्ल बनाया गया। सांस्कृतिक कैप्टन श्रेयांश डागा और दिया बाहेती बने। स्पोर्ट्स कैप्टन का दायित्व भास्कर लूणावत को सौंपा गया। सत्या हाउस की कैप्टन खुशी डागा, अहिंसा हाउस की शिवानी बागड़ी और धर्मा हाउस के पवन पारीक को जिम्मेदारी दी गई। सभी प्रतिनिधियों ने निष्ठा और समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों के निर्वहन की शपथ ली। चेयरमैन नारायण बाहेती ने अपने संबोधन में नव-निर्वाचित टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि नेतृत्व में अनुशासन और सहयोग जरूरी है। अध्यक्ष लक्ष्मी बाहेती ने शुभकामनाएं दीं। प्रधानाचार्या मीनू सिंह ने कहा कि यह अवसर गौरव के साथ जिम्मेदारी का भी है। उन्होंने कहा कि नेतृत्व का मतलब है उदाहरण बनना, संयम रखना और मिलकर काम करना। उन्होंने विश्वास जताया कि नई टीम मेहनत और समर्पण से स्कूल का नाम रोशन करेगी। छात्र परिषद के सदस्यों ने सभी का आभार जताया।

nokhatimes

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page